All Investments By Sachin Tendulkar are Legal & From his Tax Paid Funds! सचिन तेंदुलकर के सारे निवेश वैध हैं
The #PandoraPapers investment by Sachin has been from his TAX PAID FUNDS under LRS Scheme & has been duly Accounted & DECLARED in his TAX Returns. Investment by #SachinTendulkar has been legitimately made via Indian banking channels & DECLARED to Income Tax Dept. #IsupportSachin. जिस दावे को सचिन के नाम को सामने लाया गया है उसे उनके वकील ने सिरे से खारिज कर दिया। उनके वकील ने इस बारे में बताया कि सचिन तेंदुलकर के सारे निवेश वैध हैं और कर अधिकारियों के पास इसकी जानकारी है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के सीईओ और निदेशक मृणमय मुखर्जी का कहना है कि तेंदुलकर द्वारा संदर्भित निवेश, उनके टैक्स पेड फंड्स से लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (एलआरएस) के तहत किया गया है। इसका विधिवत लेखा है और इसे उनके टैक्स रिटर्न में घोषित किया गया है। सचिन तेंदुलकर के मनी लॉन्ड्रिंग, कर चोरी और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। तेंदुलकर द्वारा निवेश वैध रूप से भारत से बैंकिंग चैनलों के माध्यम से किया गया है और आयकर अधिकारियों...